यूपी सीएम योगी ने सहारनपुर के उद्यमियों को किया सम्मानित, सौंपा प्लेज पार्क योजना का चेक।
लखनऊ
‘प्लेज पार्क योजना’ के अंतर्गत जनपद सहारनपुर, अलीगढ एवं कानपुर देहात में निजी औद्योगिक पार्कों के लिए 1,689.98 लाख रुपए की प्रथम किस्त के वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उ.प्र. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उधमियो को स्वयं अपने हाथों से चेक प्रदान किए ।
सहारनपुर से वरिष्ठ उद्यमी राम जी सुनेजा, औसाफ गुड्डू, परविंदर सिंह आदि ने मंच पर सीएम योगी से चेक प्राप्त किया और उनका आभार जताया।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मुझे विश्वास है कि प्रदेश भर के MSME क्षेत्र में काम करने वाले उद्यमी अपने-अपने यहां ग्रुप बनाकर निजी औद्योगिक पार्कों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आएंगे तो उ.प्र. की क्षमता को वैश्विक मंच मिलने में देर नहीं लगेगी।”